उपजा मेरठ ने पत्रकार सुधीर सैनी की हत्या के विरोध में सौंपा ज्ञापन

0
196

पत्रकार की हत्या करने वाले दोषियों को मिले फांसी की सजा :अजय चौधरी
मेरठ। सहारनपुर में शाह टाइम्स समाचार पत्र के पत्रकार की हुई निर्मम हत्या के विरोध में शनिवार को यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन की मेरठ इकाई के जिला अध्यक्ष अजय चौधरी के नेतृत्व में (उपजा) इकाई के सदस्य जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट अमित भट्ट को सौंपा गया। ज्ञापन में पत्रकार के परिवार को 50 लाख का मुआवजा एवं मृतक परिवार के परिजनों को आर्थिक सहायता के साथ-साथ सरकारी नौकरी मांग की गई। साथ ही पत्रकार के हत्यारों पर रासुका लगाकर देशद्रोह का मुकदमा दायर करने की भी मांग की।
सहारनपुर के पत्रकार की हत्या से पत्रकारों में भारी रोष देखने को मिल रहा है। जिलाध्यक्ष अजय चौधरी का कहना है कि उत्तर प्रदेश में आए दिन पत्रकारों व उनके परिजनों की हत्या हो रही है। तथा अन्य तरह से भी पत्रकारों का उत्पीड़न किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश का पत्रकार अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है अब आलम यह है कि पत्रकारिता करते हुए पत्रकार डर कर जीने को मजबूर है। 27 जनवरी को सहारनपुर के चिकलाना इलाके से दैनिक शाह टाइम्स अखबार के पत्रकार सुधीर सैनी की मात्र कार की साइड लगने को लेकर बेरहमी से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद पत्रकारों का विरोध देखते हुए सहारनपुर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते तीनों आरोपियों को पुलिस से राहत मिलने की आशंका जताई गई है। इसीलिए यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) मेरठ पत्रकार के परिवार को लेकर काफी चिंतित हैं जिसके लिए उपजा द्वारा सहारनपुर में मारे गए पत्रकार सुधीर सैनी के परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा व पत्रकार के परिवार के पोषण और चिकित्सा देखभाल देने की उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की गई। इसी के साथ प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर भी यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उपजा मेरठ चिंतित है और प्रदेश में सभी पत्रकारों को जीवन बीमा मेडिकल क्लेम और आयुष्मान योजना का लाभ देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की गई साथ कहा गया कि उत्तर प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए ताकि पत्रकारों को सुरक्षा मिल सके और वह बेबाक अपनी पत्रकारिता करते रहे।
ज्ञापन देने वालों में जिला महामंत्री ललित ठाकुर,जिला उपाध्यक्ष लियाक़त मंसूरी,संजय वर्मा,मनोज कुमार, वसीम खान,अंकुश राठी,आसिफ खान,राशिद अब्बासी, वसीम अहमद,अखिल गौतम आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here