बालिका दिवस पर लिया बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प

0
227

अलीगढ़: कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के आदेशानुसार जनपद अलीगढ़ में संचालित जन शिक्षण संस्थान अलीगढ़ द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर सशक्तिकरण विषय पर कार्यक्रम आयोजित हुआ कार्यक्रम में ग्राम प्रधान के द्वारा की गई। कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के प्रशिक्षण केंद्र खेरिया खुर्द मथुरा रोड पर किया गया, जिसमे ग्राम प्रधान ने बताया कि देश में बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाना हर किसी की प्राथमिकता होनी चाहिए। इस दौरान बालिका शिक्षा,उनकी परवरिश आदि से जुड़े विषयों पर अभी चर्चा हुई।
कार्यक्रम में 60 प्रशिक्षार्थियों के साथ स्थानीय महिला पुरुषों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की जय के नारे से की गयी। कार्यक्रम मे निर्देशक जयपाल सिंह, कार्यक्रम अधिकारी तेजवीर सिंह,मीनाक्षी यादव सहायक कार्यक्रम अधिकारी ,ग्राम प्रधान नागेन्द्र कुमार, अनुदेशिका लक्ष्मी देवी, राधा स्थानीय व्यक्ति आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here