खुफिया एजेंसी का अलर्ट:गणतंत्र दिवस पर देश विरोधी तत्व बिगाड़ सकते हैं माहौल,सीएए-एनआरसी में शामिल लोगों पर नजर रखी जाएगी

0
173

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस पर खुफिया एजेंसी ने दिल्ली पुलिस को अलर्ट जारी किया है। एजेंसी ने आशंका जताई है कि दिल्ली दंगे में शामिल लोग 26 जनवरी के कार्यक्रम में माहौल बिगाड़ सकते हैं। दिल्ली पुलिस को सीएए-एनआरसी व किसान आंदोलन में शामिल लोगों पर नजर रखने को कहा गया है।
खुफिया एजेंसी से मिले इनपुट के आधार पर लाल किला और नई दिल्ली क्षेत्र के महत्वपूर्ण जगहों पर सुरक्षा बंदोबस्त बढ़ा दी गई है।
एजेंसी ने अलर्ट में कहा कि दिल्ली दंगा में शामिल लोगों से देश विरोधी तत्व संपर्क में हैं और उनका इरादा गणतंत्र दिवस पर माहौल खराब करने का है। हाल ही में प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी करके कश्मीर घाटी में आतंकियों का समर्थन किया है और लोगों से दिल्ली के गणतंत्र दिवस समारोह में पहुंचने को कहा है। इस तरह की अव्यवस्था से निपटने और सुरक्षा को देखते हुए 25-26 जनवरी की रात में ही दिल्ली की सीमाएं सील कर दी जाएगी। वहीं दिल्ली के पांच सीमाओं से भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा कि खुफिया एजेंसी के अलर्ट के आधार पर सुरक्षा की व्यवस्था कड़ी कर दी गई। दिल्ली पुलिस के पुलिस उपायुक्त, सहायक उपायुक्त, इंस्पेक्टर और कमांडर समेत 20 हजार से अधिक जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे। इसके अलावा सीआरपीएफ की 65 कंपनियां भी जवानों के साथ सहयोग में शामिल हैं। कमिश्नर अस्थाना ने बताया कि पिछले साल नवंबर से ही गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर आतंकी घटनाओं को देखते हुए 26 पैरामीटर में आदेश जारी कर दिए गए थे। दिल्ली हमेशा आतंकी अलर्ट पर रहती है। इसलिए अतिरिक्त सुरक्षा लेकर काम करते हैं।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here