Friday, January 24, 2025

अखिलेश का बिजली बिल पर छूट का ‘Naam Likhwao’ कैंपेन बना गले की हड्डी, चुनाव आयोग में सपा के खिलाफ शिकायत दर्ज

Must read

यूपी चुनाव 2022: 300 यूनिट फ़्री बिजली के लिए ‘नाम लिखाओ अभियान’ पर आपत्ति दर्ज कराई गई है। आयोग में तहत बताया गया है कि इस कैंपेन (Campaign) के तहत वोट के लिए लालच/रिश्वत दी जा रही है।
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की गई है। 300 यूनिट फ़्री बिजली के लिए ‘नाम लिखाओ अभियान’ पर आपत्ति दर्ज कराई गई है। आयोग में तहत बताया गया है कि इस कैंपेन के तहत वोट के लिए लालच/रिश्वत दी जा रही है।
शिकायत में कहा गया यह आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। इलाहाबाद हाइकोर्ट के एडवोकेट अमित जायसवाल ने भारत निर्वाचन आयोग को लिखित में शिकायत दी है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने 300 यूनिट तक बिजली फ्री देने का वादा किया है।
अखिलेश ने शुरू किया अभियान
अन्न हाथ में लेकर भारतीय जनता पार्टी को हराने और हटाने का संकल्प लेने वाले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को पार्टी का एक और बड़ा अभियान शुरू किया था। समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में उन्होंने प्रदेश के सभी लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री देने के अभियान को बुधवार से शुरू करने का ऐलान किया था। इसी अभियान के खिलाफ सपा के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की गई है।
सपा का बिजली बिल पर छूट के लिए खास कैंपेन
अखिलेश यादव ने बिजली बिल पर छूट के लिए जो खास कैंपेन शुरू किया है, उसका नाम ‘300 यूनिट मुफ्त पाओ, नाम लिखाओ, छूट न जाओ’ है। समाजवादी पार्टी का ये कैंपन बुधवार को शुरू हुआ। अखिलेश के मुताबिक, इस अभियान के तहत लोग अपना नाम लिखवाएंगे और सपा सरकार बनने के बाद इन लोगों को मुफ्त बिजली दी जाएगी। सपा मुखिया के मुताबिक सपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से फॉर्म भरवाएंगे।