Thursday, January 23, 2025

विपिन कुमार अग्रवाल चैम्बर के तीसरी बार महामंत्री मनोनीत

Must read

मेरठ: बुधवार को प्रातः नवनिवार्चित पदाधिकारियो की प्रथम बैठक चैम्बर भवन में हुई जिसकी अध्यक्षता चैम्बर के नवनिवार्चित अध्यक्ष विजेन्द्र अगवाल ने की। बैठक में कार्यकारिणी सदस्यों ने चैम्बर के नये महामंत्री के लिये विपिन कुमार अग्रवाल के नाम का प्रस्ताव रखा। सर्वसम्मति से सदस्यों ने अनुमोदित किया। चैम्बर के अध्यक्ष विजेन्द्र अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश रस्तोगी, उपाध्यक्ष अरूण कुमार, पूर्व अध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल, अनिल कुमार गुप्ता, सर्वेश कुमार सर्राफ, एडवाइजरी बोर्ड के अध्यक्ष अजय अग्रवाल, शुभेन्द्र मित्तल, मनीष प्रताप, विनीत पाल, अजय गुप्ता, अवीनाश जुनेजा, अम्बरीश अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, राजीव गुप्ता, सुनील जैन, शरत् चन्द्रा, शिवम् अरोड़ा, विजय तनेजा, विशाल अग्रवाल, विकाश अग्रवाल, सन्नी अग्रवाल ने माल्यार्पण कर स्वागत एवं शुभकामनाएं दी।
नवनिवार्चित महामंत्री विपिन कुमार अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहाकि मुझे जो नयी जिम्मेदारी सौंपी गयी है उसके लिये में चैम्बर के सभी पदाधिकारियो एवं सदस्यों का आभार प्रकट करता हूं। मैं आपको विश्वास दिलाता है कि आपने जो मुझे महामंत्री का दायित्व दिया है निसंदेह चैम्बर को नयी दिशा प्रदान करने का भरसक प्रयास करूंगा।