लखनऊ: इलेक्शन कमीशन के चुनावों के शेड्यूल जारी करने के बाद सभी मुख्य पार्टियों ने विधानसभा चुनावों के लिए कैंडिडेट्स के नाम फाइनल करने की प्रक्रिया काफी तेजी से शुरू हो गई है। इसी बीच खबर मिल रही है कि बीजेपी ने आज लखनऊ में 24 सदस्यीय चुनाव समिति की अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा होने के साथ ही पहले चरण के प्रत्याशियों के नामों को तय कर दिए जाने की संभावना है। यह बैठक शाम चार बजे से बुलाई गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मीटिंग में मुख्यममंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा, प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल के साथ ही संजीव बालियान, राजवीर सिंह, विनोद सोनकर, ब्रजेश पाठक, बेबी रानी मौर्य, अरुण सिंह, रमापति राम त्रिपाठी, वाई सत्य कुमार, सुनील ओज, संजीव चौरसिया प्रमुख रूप से शामिल होंगे।
बसपा सुप्रीमो ने भी जारी किए निर्देश
उधर बसपा सुप्रीमो मायावती ने मुख्य सेक्टर प्रभारियों को निर्देश दिया है कि उम्मीदवारों के चयन का काम तीन दिन में पूरा कर लिया जाए। उन्होंने रविवार को बैठक में मंडलवार उम्मीदवारों के चयन के बारे में जानकारी ली। इसमें बताया गया कि लगभग 323 सीटों पर उम्मीदवारों के चयन का काम पूरा हो गया है। शेष 80 सीटों पर उम्मीदवारों के चयन का काम उनके निर्देश के आधार पर पूरा कर लिया जाएगा।
बसपा सुप्रीमो ने रविवार को पार्टी मुख्यालय पर मंडल मुख्य सेक्टर प्रभारी, जिला सेक्टर प्रभारी, जिलाध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्षों के साथ बैठक की। उन्होंने एक-एक सीट पर उम्मीदवारों के नामों की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि मायावती राज्य स्तर से 15 जनवरी के बाद उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेंगी, जिससे उनके लिए नामांकन पत्र तैयार करने का काम समय से पूरा हो सके।
मायावती ने विधानसभा अध्यक्ष और जिलाध्यक्षों को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने कहा है कि उम्मीदवार जिताने की जिम्मेदारी उनकी है। पार्टी के सत्ता में आने पर उन्हें इसका ईनाम दिया जाएगा। मुख्य सेक्टर प्रभारियों की भी जिम्मेदारियां तय की गई है। उन्हें उम्मीदवारों का नामांकन पत्र तैयार कराने के साथ ही उसे भराने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि वे यह ध्यान रखेंगे कि किसी तरह कोई अपराधी टिकट न पाए, इसकी सीधी जिम्मेदारी मुख्य सेक्टर प्रभारियों की होगी।
कांग्रेस भी जल्द जारी करेगी लिस्ट
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तिथियों के ऐलान के साथ कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार और कोविड प्रोटोकोल को देखते हुए पार्टी इस बार अधिसूचना जारी होन के साथ प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर सकती है। उत्तर प्रदेश में पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी की अगुआई में पार्टी लगभग सौ सीट पर प्रत्याशी तय कर चुकी है। इसके साथ चालीस फीसदी महिला उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया भी अंतिम दौर में है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक, इस सप्ताह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लग सकती है।
उत्तराखंड में कांग्रेस को वापसी की काफी उम्मीद है। प्रदेश में हर पांच साल बाद सत्ता बदलती रही है। इसलिए, पार्टी कोई उम्मीदवारों के चयन में खास एहतियात बरत रही है। प्रदेश चुनाव प्रभारी अविनाश पांडे के मुताबिक इस बार युवा और महिलाओं को ज्यादा टिकट दिए जाएंगे। पार्टी अधिकतर सीट पर प्रत्याशी तय कर चुकी है। सीईसी की बैठक में इन पर मुहर लग सकती है। उधर पंजाब में भी आधी से ज्यादा सीट पर कांग्रेस अपने प्रत्याशी तय चुकी है। प्रदेश कांग्रेस के एक नेता के मुताबिक, पार्टी नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने से पहले उम्मीदवार घोषित कर देगी। हालांकि कुछ सीट पर पार्टी आखिरी वक्त में प्रत्याशी घोषित करेगी
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved