बागपत। वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज एवं इंटर कॉलेज अग्रवाल मंडी टटीरी की 15 वर्ष से अधिक की 328 छात्राओं को कोरोना वैक्सीनेशन कराया गया।
इस मौके पर जिला रेडक्रॉस समिति बागपत के सचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि सभी लोग कोरोना से बचने के लिए वैक्सीनेशन, मास्क, कोरोना प्रोटोकॉल, सेनेटाइजेशन एवं दो गज की दूरी का पालन करें। बागपत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डा.विभाष राजपूत ने छात्राओं को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया और उनसे आग्रह किया कि आप अपने परिवारों में भी जागरूकता से कोरोना से बचाव का कार्य करें। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक पंकज गुप्ता,प्रबंध समिति के अध्यक्ष ईश्वर सिंह,वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज की प्राचार्य डा.कमला अग्रवाल, वैदिक कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य मंजू कौशिक,टटीरी पीएचसी प्रभारी डा.मुकेश कुमार,दीपक,डा.श्रवण गोस्वामी,एएनएम निर्मला,प्रीति,शालू, प्रणीता, बेबी,अर्चना,तारा आंगनवाड़ी आदि मौजूद थे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved