मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अखिलेश यादव का पलटवार, बताया बोतल में क्या था?

0
185
सीएम योगी पर अखिलेश यादव का पलटवार
  • अखिलेश यादव ने कहा कि आयकर विभाग, जीएसटी और अन्य एजेंसियों द्वारा विपक्षियों पर छापेमारी नई बात नहीं है। लेकिन कभी-कबी कर्नाटक में येडी परिवार जैसे अपने ही आदमियों के खिलाफ छापेमारी की जाती है।

लखनऊ: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में अखिलेश यादव की जेब में एक बोतल नजर आ रही है। अब इस बोतल को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। लखनऊ के जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर के औचक निरीक्षण के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जेब में कौन सी बोतल थी। इस का जवाब उन्होंने दे दिया है।
अखिलेश यादव ने बताया है कि ये कांच की बॉटल है, जिसमें पानी गर्म रहता है। यादव ने कहा कि बीजेपी, योगी आदित्यनाथ को भांग घुले कुएं का पानी पिला रही है, पहले गलत आदमी पर रेड करवा दी और अब ये, ये सिर्फ कांच की बॉटल है गरम पानी के लिए।
अमित शाह पर पलटवार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि ये सब बीजेपी के जुमले हैं, गृह राज्य मंत्री जिनके बेटे ने किसानों को कुचला, उन्होंने बीजेपी को हिट विकेट कर दिया, जनता ने क्लीन बोल्ड कर दिया है और योगी जी पवेलियन लौटने वाले हैं।
कानपुर के कारोबारी पीयूष जैन के घर पर हुई छापेमारी पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि आयकर विभाग, जीएसटी और अन्य एजेंसियों द्वारा विपक्षियों पर छापेमारी नई बात नहीं है। लेकिन कभी-कबी कर्नाटक में येडी परिवार जैसे अपने ही आदमियों के खिलाफ छापेमारी की जाती है।
पूजा-आस्था को लेकर भी उठाए सवाल
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ये धारणा बनती है कि अन्य पार्टियों के नेता हिंदू नही हैं, इससे ये आभास होता है कि हम पूजा नहीं करते हैं, हमारी भी आस्था है। मुलायम सिंह मंदिरों में जाया करते थे। एक पहलवान के रूप में वो भगवान हनुमान की पूजा करते थे। बीजेपी चुनाव से ठीक पहले सांप्रदायिक चश्मा लगाती है।
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि पिछले चुनावों में जनता ने हमें वोट नहीं दिया क्योंकि धारणा थी कि परिवार में फूट के कारण हम सरकार नहीं बना पाएंगे। रालोद और अन्य दलों के साथ गठबंधन का फैसला सीट बंटवारे के बाद ही किया गया था और गठबंधन के साथियों के साथ अन्य मुद्दों को सुलझा लिया है।
सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर कसा था तंज
पिछले दिनों एक रैली के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी के बबुआ अपनी जेल में बोतल ले करके फिर रहे हैं। अब उनको जनता के सामने जब अपना असली चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है, तो स्वीडन में बनी बोतल को अपनी जेब में रख करते एक नई नौटंकी करते दिखाई दे रहे हैं।

 

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here