बागपत। बागपत महोत्सव अमृतांजलि 2021 के भव्य समापन अवसर पर बागपत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधीक्षक डा.विभाष राजपूत को सम्मानित किया गया।
उनको यह सम्मान बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए दिया गया। कोरोना काल शुरू होने के बाद से लगातार लोगों को बचाने के लिए उनके द्वारा किये जा रहे प्रयासों की क्षेत्र में हर और सराहना की जा रही है। लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने में वह बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है। साथ ही साथ बागपत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो वह इसका विशेष ध्यान रखते है। बागपत के जिलाधिकारी डा.राजकमल यादव ने उनको प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनके स्वास्थ्य सेवाओं के कार्यो को सराहा।
इस अवसर पर राजनैतिक,सामाजिक,स्वास्थ्य, पुलिस-प्रशासन आदि क्षेत्रों से जुड़े अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved