हापुड़। बिहार के पटना में आयोजित नेशनल जेम्स एंड़ ज्वैलरी एक्जीबिशन में आए सिक्किम के राज्यपाल व मंत्री का हापुड़ सर्राफा एसोशिएशन के संयुक्त सचिव गौरव अग्रवाल बिठ्ठल ने फूल माला और शाल उठाकर सम्मानित किया और हापुड़ आने का न्योता दिया।
जानकारी के अनुसार बिहार के पटना में आयोजित नेशनल जेम्स एंड़ ज्वैलरी एक्जीबिशन में हापुड़ के सर्राफा कारोबारियों ने भी सम्मिलित होकर अपने स्टॉल लगाए।
एक्जीबिशन में आएं सिक्किम के राज्यपाल गंगाप्रसाद चौरसिया व मंत्री नितिन भसीन का हापुड़ सर्राफा एसोशिएशन के संयुक्त सचिव गौरव अग्रवाल बिठ्ठल ने हापुड़वासियों की तरफ से फूल माला पहनाकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया और हापुड़ आने का न्यौता दिया। इस दौरान राज्यपाल के पुत्र व पश्चिमी उ.प्र.के भाजपा प्रभारी संजीव चौरसिया भी मौजूद थे।
बिहार राज्यपाल गंगाप्रसाद ने कहा कि देश तरक्की व विकास कर रहा हैं। भारत पुनः विश्वगुरु बनने के लिए अग्रसर हैं। भारत का डंका पूरी दुनिया में बज रहा हैं।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved