हापुड़ में डकैती के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को एसओजी टीम ने दबोचा

0
224

हापुड़: सिरदर्द बने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश झुम्मन को एसओजी और पिलखुवा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुरुवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर गैस एजेंसी संचालक की डेरी पर डाका डाला था। पुलिस को आरोपित की लंबे समय से तलाश थी। लगभग डेढ़ माह पहले ग्राम सिखेड़ा निवासी गैस एजेंसी संचालक सुभाष और उसके नौकर अरूण को बंधक बनाकर आठ बदमाशों ने डेरी पर डकैती डाली थी।
तीन लाख रुपये और दो पशु लूटकर बदमाश ले गए थे। मामला में डकैती से जुड़ा होने के कारण पुलिस महकमे के आलाधिकारी भी हरकत में आ गए थे। लगभग एक सप्ताह तक आरोपितों को पकड़ने में असफल होने पर थाना प्रभारी निरीक्षक जेके सिंह पर गाज भी गिरी थी। उन्हें हटाकर अभिनव पुंडीर को चार्ज दिया गया था। पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर ने भी पुलिस अधिकारियों को चेतावनी दी थी कि शीघ्र पर्दाफाश न होने पर मुख्यमंत्री तक मामला पहुंचाया जाएगा। थाना का चार्ज लेते हुए अभिनव पुंडीर ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटे गए दोनों पशुओं को बरामद कर लिया था।
उसी दौरान फरार बदमाशों की सूची में मसूरी थानांतर्गत ग्राम निडोरी निवासी झुम्मन का नाम प्रकाश में आया था। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस प्रयास कर रही थी। इसके चलते आरोपित पर 25 हजार रुपे का इनाम भी घोषित किया गया।
गुरुवार सुबह एसओजी और थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम छिजारसी-निडोरी मार्ग पर दबिश दी और आरोपित को दबोच लिया। आरोपित के कब्जे से तमंचा और लूटी गई नकदी में लगभग आठ हजार रुपये बरामद हुए हैं। मामले में फरार चल रहे अन्य दोनों बदमाशों की तलाश में भी पुलिस लगातार दबिश दे रही हैं।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here