बागपत। हिंदू जागरण मंच के तत्वावधान में खेकड़ा खंड मे श्रद्धानंद की पुण्यतिथि दीप प्रज्वलित कर मनाई गई।
खेकड़ा खंड के संयोजक अभिषेक त्यागी ने बताया कि स्वामी ने जितने कार्य किए,उस वक्त शायद ही किसी ने अपनी जान जोखिम में डालकर किए हो। वे ऐसे महान युगचेता महापुरुष थे,जिन्होंने समाज के हर वर्ग में जनचेतना जगाने का कार्य किया तथा गुरुकुल कांगड़ी की स्थापना कर वैदिक शिक्षा प्रणाली को महत्व दिया। देश, धर्म के लिए कार्य करने वाले हमारे महापुरुष श्रद्धानंद जी को एक विधर्मी के द्वारा 23 दिसम्बर, 1926 को चांदनी चौक दिल्ली में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस तरह धर्म,देश,संस्कृति,शिक्षा और दलितों का उत्थान करने वाला यह युगधर्मी महापुरुष सदा के लिए अमर हो गया। हिंदू जागरण मंच ऐसे वीर बलिदानी संत महात्मा श्रद्धानंद को शत- शत नमन करता हैं तथा उनके दिखाये रास्ते पर चलने की प्रेरणा लेता हैं। इस मौके पर अतुल त्यागी,अविरल त्यागी,विनोद,निखिल,बबलू,राहुल आदि लोग उपस्थित रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved