बागपत। जी-सिल एजुकेशनल सोसाइटी एवं नेकी की राह के संस्थापक डा.गौरव शर्मा को शिक्षा, चिकित्सा एवं समाज सेवा के कार्यों को देखते हुए उन्हें सारथी जन सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सोनीपत रत्न अवार्ड से सम्मानित किया है, इसको लेकर बागपत के लोगों ने उन्हें बधाई दी है।
इस अवसर पर डा.गौरव शर्मा ने कहा कि शिक्षा एवं चिकित्सा किसी भी देश की रीढ़ होती है। बिना शिक्षा के कोई भी देश आगे नहीं बढ़ सकता और बिना चिकित्सा के कोई भी देश स्वस्थ नहीं रह सकता। उन्होंने समाज के लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी यथा संभव भागीदारी देनी चाहिए। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था जी-सिल एजुकेशनल सोसाइटी शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करती है और छोटे छोटे गरीब बच्चों को फ्री कोचिंग देती है। उन्होंने बताया कि जिला संस्था द्वारा वह चिकित्सा क्षेत्र में समाज सेवा कर रहे हैं। इस संस्था द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया जाता है,ताकि जरूरतमंदों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी संस्था अग्रणी रुप से अपने कार्य करती रहेगी।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved