छात्राओं ने लिखे स्वच्छता के प्रेरक नारे

0
234

मेरठ। शहर को नम्बर वन बनाने में जुटे नगर निगम व क्लब-60 द्वारा गुरुवार को इस्माइल गर्ल्स नेशनल इंटर कालेज में “स्वच्छ मेरठ” विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई,जिसमें रही 400 बच्चों ने हिस्सा लिया। बच्चों ने अपने आसपास को साफ बनाने के संकल्प भी लिखे।
इस प्रतियोगिता में कोमल प्रथम, तनु द्वितीय व मनीषा तृतीय विजेता रहीं। सहा.नगर आयुक्त बी.पी.सिंह,कॉलेज की प्रधानाचार्या मृदुला शर्मा व क्लब-60 के महेश रस्तोगी ने तीनो को स्मृति चिन्ह व चौथे स्थान की 20 विजेताओं को स्वच्छता मैडल देकर पुरस्कृत किया। शेष सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
क्लब-60 के हरि विश्नोई ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिला कर स्वच्छता के सूत्र बताए| ताकि बच्चे भी मेरठ को स्वच्छ बनाने में योगदान कर सकें। इस अवसर पर कॉलेज की सभी शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here