बेसिक शिक्षा विभाग और ग्राम पंचायतों के समन्वय से चमकेंगे विद्यालय, सभी का सहयोग जरूरी : खंड शिक्षा अधिकारी डा.सविता डबराल

0
192

जानसठ। विकासखण्ड जानसठ के गांव मेहलकी में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, सचिव एवं ग्राम प्रधानों का ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया उन्होंने कहा कि विद्यालय के विकास में ग्राम पंचायतों का विशेष योगदान है। हमें विद्यालयों के सौदर्यीकरण पर जोर देना चाहिए। जानसठ ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र सिंह ने कहा कि बच्चों की विद्यालय में रुचि हेतु विद्यालयों को सभी मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण बनाना चाहिए और हमारे विद्यालय आकर्षक लगने चाहिए । उन्होंने आगे कहा कि विद्यालयों में बच्चों के ठहराव के लिए सभी सुविधाएं मुहैया कराई जानी चाहिए।
जानसठ खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर सविता डबराल ने बताया कि हमें नवाचारों का प्रयोग कर बच्चों को पढ़ाना चाहिए ताकि बच्चे स्थायी ज्ञान प्राप्त कर सके उन्होंने शारदा अभियान पर प्रकाश डाला खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर सविता डबराल ने विद्यालयों में शासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं पर प्रकाश डाला। डीबीटी द्वारा भेजी जा रही धनराशि के उचित व्यय हेतु जनसमुदाय को जागरूक करने पर जोर दिया। उन्होंने ऑपरेशन कायाकल्प को सफल बनाते हुए शैक्षिक गुणवत्ता उन्नयन पर प्रकाश डाला। अंत में खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर सविता डबराल ने सभी उपस्थित अतिथियों विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्षों प्रधानों शिक्षक शिक्षिकाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया और आभार व्यक्त किया
एलईडी के माध्यम से डीबीटी योजना का प्रसारण व ऑपरेशन कायाकल्प के वीडियो दिखाए गए।
इस दौरान मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र सिंह वीडियो जानसठ,संत प्रकाश खंड शिक्षा अधिकारी,डा.सविता डबराल प्रधान,इस्लाम कुरैशी प्रधान,मौ.सुभानी प्रधान, राजकुमार, पप्पू प्रधान, बबलू प्रधान, राजू शर्मा प्रधान, राजू धीमान, इंचार्ज अध्यापक मौ.दिलशाद,संजय कुमार एनपीआरसी, मौहम्मद आरिफ, मौहम्मद सादिक आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here