Monday, January 27, 2025

भारत तिब्बत सहयोग मंच करेगा भारत सरकार से काशी विश्वनाथ की तरह कैलाश मानसरोवर कॉरिडोर की मांग

Must read

सहारनपुर: भारत तिब्बत सहयोग मंच मेरठ प्रांत का कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग जिले में हुआ। जिसमें मुख्यअतिथि भारत तिब्बत सहयोग मंच राष्ट्रीय मंत्री प्रमोद गोयल और मुख्यवक्ता राष्ट्रीय प्रशिक्षण प्रमुख संजीव पुंडीर रहे। इस प्रशिक्षण वर्ग की अध्यक्षता प्रांत अध्यक्ष डा.संदीप चौधरी ने की।
चीन भारत के अंदर आर्थिक रूप से घुसपैठ कर देश को कमजोर करने की साजिशे रच रहा है,चीन निर्मित सामान का बहिष्कार कर स्वदेशी अपनाकर ही देश की रीड़ को मजबूत किया जा सकता है।
उक्त संबोधन क्षेत्र के ग्राम महंगी स्थित नारायण जनता इंटर कॉलेज के प्रांगण में भारत तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय महामंत्री प्रमोद गोयल ने एकदिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर के दौरान कही उन्होंने कहा कि चीन अरुणाचल प्रदेश में वैश्वीकरण के माध्यम से हस्तक्षेप कर रहा है ताकि वहां पर दखल देकर लोगों को अपने पक्ष में किया जा सके,कहा कि लोगों की आर्थिक मदद के बहाने उनसे धर्म परिवर्तन कराकर उन्हें ईसाई बनाया जा रहा है, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तिब्बत कारीडोर बनाने की मांग की है । प्रांतीय प्रशिक्षण प्रमुख संजीव पुंडीर ने कहा कि चाइना निर्मित सामान का पूर्ण रूप से बहिष्कार कर स्वदेशी वस्तुओं के इस्तेमाल पर जोर दें,जिस से चीन की आर्थिक रूप से कमर तोड़ी जा सके,कहा कि चीन जैविक हथियारों की लड़ाई से पूरे विश्व को नुकसान पहुंचा रहा है साथ ही अरुणाचल प्रदेश में घुसपैठ के इरादे रखता है । वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक रविन कुमार ने कहा की हमें अपने नई पीढ़ी को पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव से बचाने के लिए भारतीय संस्कृति व इतिहास की जानकारी देनी होगी तभी बढ़ती पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव को कम किया जा सकता है। इस प्रशिक्षण वर्ग में मेरठ प्रांत के सभी जिलों के कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया और कुछ नई घोषणाएं भी की गई । सभी जिलों ने अपनी आगामी योजनाएं बताएं जिसमें मुख्य रुप से मुजफ्फरनगर जिले में 1000 कार्यकर्ताओं का सामूहिक महामृत्युंजय जप एवं शिव चालीसा का कार्यक्रम करने की योजना है।
कार्यक्रम का संचालन डा.जयराम सिंह जादौन ने किया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता एड.मनोज चौधरी, अरविंद बालियान, कपिल त्यागी, संदीप चौधरी, डा.नीरज करण सिंह, प्रांत मंत्री सतीश पाल, संदीप दास, विजय वर्मा, शीरीव देव, सर्वेश नारायण, कमलजीत भड़ाना, निर्दोष सैनी, रितु चौधरी, शकुंतला सैनी, प्रवेश बटार आदि मौजूद रहे।