Friday, January 24, 2025

सैनिक कल्याण कार्यालय में मनाया गया विजय दिवस, शहीदों को किया गया नमन

Must read

मेरठ : गुरुवार को जिला सैनिक कल्याण एवॅ पुनर्वास, कार्यालय द्वारा विजय दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम कैप्टन(आई एन) राकेश शुक्ला (अ.प्रा.),जिला सैनिक कल्याण एवॅ पुनर्वास अधिकारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
जिसमें कार्यालय का पूरा स्टाफ एवॅ भूतपूर्व सैनिकों/उनकी विधवाओं ने भाग लिया। उसके उपरान्त मेजर एस.डी.गोस्वामी महावीर चक्र की प्रतिमा पर माला एवॅ पुष्प अर्पित किये गये। तदोपरान्त कार्यालय के सभागार में शहीदों के फोटो पर पुष्प अर्पित कर एक मिनट का मौन धारण किया गया। सभी कार्यक्रम में जिला प्रशासन का सहयोग रहा।