बागपत के खिलाड़ियों ने 41 रोइंग आल इंडिया जूनियर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत कर किया प्रदेश का नाम रोशन

0
170

बड़ौत: बागपत के खिलाड़ी अक्षय नैन और निखिल कुमार ने पुणे में चल रही 41 रोइंग आल इंडिया जूनियर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत कर किया प्रदेश का नाम रोशन।
पुणे में चल रही 41 रोइंग आल इंडिया जूनियर चैंपियनशिप में बागपत के खिलाड़ी अक्षय नैन सुपुत्र संजय नैन बसी एवं निखिल कुमार सुपुत्र संजीव निवासी लुहारी ने 1 किलो मीटर डबल रोविंग में गोल्ड मेडल जीत कर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया। गोल्ड मेडल जितने पर दोनों के परिवार में खुशी का माहौल है। क्षेत्र के प्रबुद्ध व्यक्तियों ने परिवार को शुभकामनाएं दी।
शुभ कामनायें देने वालों में मुख्य रूप से समाजसेवी आर.आर.डी. उपाध्याय,अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी मुकेश सरोहा, चेयरमैन धूम सिंह, एशिया चैम्पियन सुभाष पहलवान आदि शामिल रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here