Wednesday, January 22, 2025

मीतली गांव में किया गया लोगों को नि:शुल्क राशन का वितरण

Must read

बागपत। गाँव मीतली में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को नि:शुल्क राशन वितरण महाभियान के अंतर्गत सांसद प्रतिनिधि ठाकुर प्रदीप सिंह के नेतृत्व में लोगों को राशन का वितरण किया गया।
ठाकुर प्रदीप सिह ने सभी लोगों को सरकार की नीतियों से अवगत कराया। कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में सरकार प्रदेश की जनता के हर सुख- दुख में समर्पित है। कोई भी भूखा न सोये इसके लिए पूरे कोरोना काल व अभी तक भी फ्री राशन मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर इंद्रपाल प्रधान, संजय सिंह, सुनील कुमार, विनेश गुर्जर, जगमोहन नेताजी, कैलाश, संजीव, धारे, रोहताश, सोमपाल समेत काफी संख्या में राशन कार्डधारक मौजूद रहे।