चुनाव से पहले बीजेपी का मास्टर स्ट्रोक, इस महीने से 80 हजार राशन दुकानों पर मिलेगा मुफ्त डबल राशन

0
147
  • यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। जिसके चलते सभी पार्टियां अपने स्तर से पूरी दमखम लगाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचकर अपनी योजनाओं का बता रहे हैं। ऐसे में सूबे में काबिज बीजेपी का चुनाव से पहले डबल राशन।

लखनऊ : योगी सरकार विधान सभा चुनाव से पहले डबल राशन वितरण शुरू करेगी। इसकी शुरुआत सीएम योगी आदित्यनाथ 12 दिसंबर को करेंगे। इसके अंतर्गत प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री अन्न वितरण योजना के को प्राप्त करने वाले लाभर्थियों को दोगुना राशन दिया जाएगा।
इस मौके पर राशन दुकानों पर जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। वहीं भाजपा इस मौके पर धन्यवाद ज्ञापित करेगी।

  • अब मिलेगा 10 किलो और 70 किलो राशन
    इस महीने से प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने की तैयारी पूरी हो चुकी है। पात्र लाभर्थियों को एक यूनिट पर अब हर महीने 10 किलो राशन मिलेगा जो पहले प्रति यूनिट पांच किलो था. वहीं अंत्योदय कार्डधारकों को भी 35 किलो की बजाय अब 70 किलो राशन दिया जाएगा। अंत्योदय योजना के तहत 1,30,07,969 और घरेलू कार्ड धारकों में 13,41,77,983 लोग पात्र हैं। सीएम 12 दिसंबर को 80 हजार राशन दुकानों पर मुफ्त डबल राशन वितरण कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।
  • नमक, तेल और दाल भी मिलेगी
    भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं लाभार्थी संपर्क अभियान के संयोजक अमरपाल मौर्य ने गुरुवार को बताया कि पार्टी राशन दुकानों पर कार्यक्रम आयोजित करके मोदी और योगी सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करेगी। इस मौके पर जनप्रतिनिधि लाभार्थियों को राशन के साथ दाल, तेल और नमक भी वितरित करेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना की विपदा के समय से ही केंद्र और राज्य सरकार गरीबों के साथ खड़ी हैं।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here