Friday, January 24, 2025

शांति नगर रोड पर खाली हाथ लौटे अतिक्रमण हटाने गए बुलडोजर

Must read

  • नोटिस के बावजूद अतिक्रमणकारियों ने नहीं हटाए अपने कब्जे

एटा: रेलवे रोड से शांति नगर को जाने वाले रोड पर नाले पर कब्जा करके मकान बनाकर बैठे मकान मालिकों के अतिक्रमण तोड़ने की शुरुआत गुरुवार को नगर पालिका शुरू करने में नाकाम रही। राजनैतिक हस्तक्षेप के चलते पालिका के बुलडोजर और कर्मचारी बैरंग वापस लौट गए।
नगरपालिका की अतिक्रमण हटाने वाली टीम गुरुवार को बुलडोजर लेकर शांति नगर रोड पहुंची। जहां करीब आधा दर्जन मकानों को तोड़ा जाना था इन लोगों ने नाले पर कब्जा करके अपने मकान अवैध रूप से बना रखे हैं। अतिक्रमण हटाने वाली टीम को देखकर लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। हालांकि अतिक्रमण हटाने गई टीम तोड़ फोड़ नहीं कर सकी। नगरपालिका के दस्ते ने राजनैतिक हस्तक्षेप के चलते अवैध अतिक्रमण तोड़ने का इरादा छोड़ दिया। सूत्रों का कहना है कि शांति नगर रोड पर अवैध अतिक्रमण करने वालों को नोटिस दिए गए थे। लेकिन भाजपा के एक नेता के दबाव में अतिक्रमण हटाने गई टीम कार्रवाई नहीं कर सकी।