अलीगढ़। डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने कलेक्ट्रेट में जनता दर्शन के दौरान फरियादियो की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना तथा समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का त्वरित गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। साथ ही शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। जनता दरबार मे भूमि विवाद, कृषि,राशन, जलभराव आदि से सम्बंधित शिकायते प्राप्त हुई। इसके साथ ही डीएम अलीगढ़ सेल्वा कुमारी जे.ने स्वामित्व योजना की प्रगति के सम्बंध में एडीएम,एसडीएम एवं तहसीलदार कोल के साथ बैठक की। जिसमे उन्होंने घरौनियाँ बनाने के कार्य मे तेज़ी लाने के निर्देश दिए।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved