Thursday, January 23, 2025

बेटियां देश का भविष्य,सरकार के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य एवं शिक्षा की जिम्मेदारी हम सबकी:डा.सुधीर गिरि

Must read

  • बेटी बचाओ-बेटी पढाओ एवं बेटी खिलाओ अभियान का आज से विधिवत शुभारम्भ:डा.राजीव त्यागी

मेरठ/गजरौला। ग्रामीण अंचल में सस्ती एवं बेहतर स्वास्थय सेवाओ को घर-घर पहुंचाने के मिशन के साथ वेंक्टेश्वरा समूह के मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल विम्स ने बुधवार को अमरोहा के रजबपुर,मेरठ के मुबारिकपुर एवं बिजनौर के फीना समेत एक साथ पांच अलग-अलग स्थानो पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया। इस अवसर पर वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डा.सुधीर गिरि ने “स्वस्थ भारत समृद्ध भारत” के सपने को साकार करने में विम्स की प्रभावी भूमिका की बात करते हुए वेस्ट यू.पी.के लोगो विशेष रूप से ग्रामीण व पिछड़े क्षेत्रों में विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाऐ देने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। इसके साथ ही उन्होने बेटियों को देश का भविष्य बताते हुए उनके जन्म से लेकर उनकी शिक्षा व खेलकूद के लिए विम्स द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ को विस्तार से बताया। इसके साथ ही कैन्सर समेत अन्य जटिल सर्जरी भी आज से विधिवत शुरू हो गयी।
बुधवार को अलग-अलग जगह आयोजित आधादर्जन “स्वास्थ्य शिविरों का शुभारम्भ क्रमशः समूह चेयरमैन डा.सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी, कुलपति प्रो.पी.के.भारती, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.एन.एस.कालिया, सी.ओ. डा. अरशद इकबाल, डा.दिव्यांश जोशी, डा.संजीत कुमार, डा.फरहा, डा.वसी अनवर आदि ने किया।
बेस्ट यू.पी. में चलाये जा रहे “नि:शुल्क चिकित्सा शिविरो” की जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.ए.एस.ठाकुर ने बताया कि विम्स कोविड की दूसरी लहर के बाद लगातार वेस्ट यू.पी. के साठ से अधिक गाँवो में निशुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर आयोजित कर चुका है। आज विभिन्न शिविरों में लगभग 542 मरीजो का नि:शुल्क उपचार एवं दवाईयां वितरित की गयी। इसके अलावा शिविरो में चिन्हित आँख, कान, नाक गले, जर्नल सर्जरी एवं हडडियों से सम्बन्धित 425 से अधिक मरीजो की सर्जरी अब तक कर चुका है। प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी ने बताया कि आज से ह्नदय रोगियो, कैंसर सर्जरी, डायलिसिस जैसी एडवान्स सुविधाआएं विम्स में शुरू हो गयी है। अब इन के लिए अब मेरठ मुरादाबाद के लोगो को दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। यह समस्त सुविधाऐ बहुत ही कम दरों पर विम्स मल्टीस्पशियलिटी हॉस्पिटल में उपलब्ध रहेगी।
इस अवसर पर मेरठ परिसर निदेशक डा.प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, विम्स के सी.ओ.ओ.डा. अरशद इकबाल, डा.शमशाद अली, कुलदीप सिंह, सूरजपाल, शैलेंद्र रावत, मोहित, योगेश, रंजीत चहल, फहीम, अंकित मिश्रा एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।