आंगनबाड़ी केंद्रों पर शून्य से पांच साल तक के बच्चों का किया गया वजन

0
198

14 दिसंबर को गोद भराई व 28 दिसंबर को अन्नाप्राशन दिवस मनाया जाएगा 
कासगंज: जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर मंगलवार को शून्य से पांच साल के बच्चों का वजन दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुमित चौहान ने बताया कि जनपद के सभी केंद्रों पर बच्चों का वजन नापकर स्वस्थ, कुपोषित और अतिकुपोषित श्रेणी में विभाजन की प्रक्रिया की गई। आयोजन के दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल का पूरा ध्यान रखा गया।
जिला कर्यक्रम अधिकारी ने बताया वजन दिवस पर बच्चों के वजन और आयु के आधार पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उनका चिह्नीकरण किया गया।
बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) हेमलता ने बताया कि मंगलवार को सभी केंद्रों पर वजन दिवस मनाया गया,जिसमें शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों का वजन लिया गया। 14 दिसंबर को गोद भराई व 28 दिसंबर को अन्नप्राशन दिवस में छह माह की आयु पूर्ण कर चुके बच्चों का अन्नप्राशन होगा।
कासगंज ब्लॉक गाँव तैयवपुर कमालपुर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रेमलता ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए,वजन दिवस के तहत 47 बच्चों का वजन किया,इनमें दो 2 कुपोषित बच्चे थे, प्रेमलता आंगनवाड़ी कार्यकर्ताकत्री ने बच्चों के परिवार वालों को बच्चों के पोषण बढ़ाने के बारे में समझाया। हरी सब्जियाँ,फल,दूध आदि बच्चे को दें,जिससे बच्चा सुपोषित बन सके। उन्होंने लाभार्थियों को कोरोना प्रोटोकॉल के बारे में बताया। मास्क लगाकर रखें,दो गज की दूरी और बाज़ारों में भीड़ भाड़ न करें।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here