संयुक्त परिवर्तन रैली की सफलता के लिए किया जनसंपर्क

0
191
बागपत के गांवों में परिवर्तन रैली की सफलता के लिए जनसंपर्क करते रालोद नेता कपिल चौधरी व अन्य

बागपत। आगामी 7 दिसंबर को दबथवा में होने वाली संयुक्त परिवर्तन रैली की सफलता के लिए रालोद के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य कपिल चौधरी ने शुक्रवार को गोठरा, घिटोरा, अहमदनगर, डगरपुर व तिगरी आदि गांवों में जनसंपर्क किया और अधिक से अधिक लोगों से रैली में पहुंचने की अपील की।
इस दौरान कपिल चौधरी का ग्रामीणों ने जगह-जगह फूल मालाओं के साथ स्वागत किया और उनसे रैली में पहुंचने का वायदा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को लोक संकल्प पत्र के विषय में भी जानकारी दी। कहा कि प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनने पर लोक संकल्प पत्र के अनुसार सरकार द्वारा काम कराया जाएगा। उनके साथ हरवीर पहलवान, डा.वीरेंद्र बैसला, योगेश प्रमुख, प्रदीप प्रधान, मनोज बैसला, तनुज बैंसला, योगेंद्र धामा, प्रदीप धामा, सुरेंद्र प्रधान, अजीत प्रधान, यतेंद्र बैसला, मनोज प्रधान, सुरेश प्रधान, नितिन नंबरदार, स्वामी नेताजी, साधुराम प्रमुख आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here