बागपत। अग्र विभूति स्मारक अग्रोहा धाम से चलकर माता महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा बड़ौत के पंचवटी वैष्णव धर्मशाला पहुंची, यहां पर अग्रवाल महासंघ बड़ौत द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
उसके बाद यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई अग्रसेन चौक पर पहुंची। यहां पर अग्रवाल समाज के लोगों ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर फूल माला पहनाई। यात्रा में शामिल प्रांतीय महामंत्री प्रमोद मित्तल,अशोक अग्रवाल व अभिमन्यु गुप्ता समेत अन्य सभी अतिथियों का फूल माला व पटका पहनाकर सम्मान किया।
इस मौके पर युगल किशोर गर्ग, सुनील मित्तल, अग्रवाल महासंघ बड़ौत के अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय कुमार गर्ग, सुरेंद्र मित्तल, प्रदीप गुप्ता, बृजमोहन अग्रवाल, कृष्ण गोपाल, गुणेंद्र गुप्ता, मनोज गोयल चांद, डॉक्टर कमला अग्रवाल, अलका गुप्ता, वंदना गुप्ता, हंसराज गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, डा.राजेश गुप्ता, संदीप अग्रवाल, राम गोपाल गुप्ता, संदीप गर्ग, टीटू प्रधान, विनोद गुप्ता, कृष्ण बिंदल आदि मौजूद थे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved