Wednesday, January 22, 2025

स्पोर्ट्स एंड फिटनेस एकेडमी में वुशु कैम्प का हुआ शुभारंभ

Must read

बागपत। खेकड़ा स्थित स्पोर्ट्स एंड फ़िटनेस एकेडेमी में वुशू के तत्वावधान में कैम्प का शुभारम्भ किया गया,इसमें खेकड़ा, बागपत, पाली, काठा, नया गांव व गौरीपुर के लगभग 80 बच्चों ने भाग लिया।
कैम्प के शुभारंभ अवसर पर खेकड़ा कोतवाली प्रभारी दिवेश शर्मा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए और उन्होंने फीता काटकर कैंप का शुभारंभ किया। एकेडेमी के अध्यक्ष नीरज रंगा, सचिव अंकित तोमर, उपाध्यक्ष आंचल रामनारायण व बागपत वुशु संघ के सचिव राज विपिन जोशिया ने उनका यहां पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। दिवेश शर्मा ने बच्चो को खेलों में आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाये दी। नीरज रंगा ने बताया कि 5 दिसम्बर तक एकेडेमी पर वुशू कैम्प की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस मौके पर पुष्पेंद्र धामा, करणपाल व भूषण सम्मिलित रहे। एकेडेमी पर यश, सुचिता, तुष्टि, अभिनव, गौरव, आरू, अनन्या, भव्या, हंशिका, सनी, शानु, महिमा, शिवम, अंशिका इत्यादि बच्चों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।