यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा एमएसएमई फेस्टिव बोनान्जा योजना को शुरू किया

0
172

मेरठ: भारत सरकार के एमएसएमई इकाईयों को बढ़ावा देने की नीति को ध्यान में रखते हुए यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा एमएसएमई फेस्टिव बोनान्जा योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले ऋणों पर ब्याज दर के साथ-साथ अन्य शुल्कों में भी कमी की गयी है।
इसी अनुक्रम में यूनियन बैंक ऑफ़ इंडियाए मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय के परिसर में एमएसएमई फेस्टिव बोनान्जा – स्पेशल कैंप का शुभारंम्भ किया गया जिसमें क्षेत्र प्रमुख राजेन्द्र कुमार, उपक्षेत्र प्रमुख देवेन्द्र कुमार चौबे, सरल प्रमुख प्रदीप कुमार अवस्थी,विभिन्न शाखाओं के शाखा प्रमुख व अनेक सम्मानित ग्राहक उपस्थित थे जिनके ऋण इस योजना के अंतर्गत स्वीकृत किये गए। कैंप के प्रथम दिन 44.91 करोड़ रूपये के ऋण प्रस्तावों को स्वीकृत किया गया।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here