Thursday, January 23, 2025

सीएमओ ऑफिस में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन

Must read

  • 1 लाख एनएचएम संविदा कर्मचारियों का शब्दों की लंबित 7 सुत्रियों जायज हेतु ज्ञापन प्रेषण के संबंध में हड़ताल

कासगंज: स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि पिछले 2 वर्षों कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी व कोविड टीकाकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्य में निरंतर अपनी सेवा प्रदान कर पूर्ण योगदान दे रहे हैं जिसके दौरान संविदा कर्मचारियों से प्रत्येक राजकीय अवकाशों व साप्ताहिक अवकाशों में भी लगातार विभागीय कार्य लिया जा रहा है।
26 जुलाई 2021 को संगठन प्रतिनिधिमंडल से अपर मुख्य सचिव चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से हुई वार्ता के दौरान 3 मांगों को पूरा किए जाने की सहमति प्रदान किए जाने के उपरांत भी कोई कार्रवाई न होने से प्रदेश के संविदा कर्मचारियों में काफी रोष व्याप्त है जिसके कारण स्वास्थ्य कर्मियों ने हड़ताल की है। सीएमओ ऑफिस में 100 से ज़्यादा लोगों ने धरना प्रदर्शन किया।