Wednesday, January 22, 2025

माता महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा 2 को बागपत में

Must read

बागपत।अग्रवाल मंडी टटीरी में आयोजित बैठक मे अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने बताया अग्र विभूति स्मारक अग्रोहा धाम से चलकर माता महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा 1 दिसंबर को मुजफ्फरनगर से प्रारंभ होकर शामली, बुढाना होते हुए 2 दिसंबर को दोपहर 2 बजे पंचवटी धर्मशाला बड़ौत में पहुंचेगी।
वहां से नगर भ्रमण करते हुए शाम को 5 बजे बागपत के लिए प्रस्थान करेगी। पूर्व चेयरमैन रोहताश गुप्ता के पेट्रोल पंप से प्रारंभ होकर नगर का भ्रमण करते हुए अग्रसेन भवन बागपत में विश्राम करेगी। वहां से 3 दिसंबर को सुबह 10 बजे चलकर ठाकुरद्वारा मंदिर अग्रवाल मंडी टटीरी पहुंचेगी। तदुपरांत 12 बजे शिव मंदिर अमीनगर सराय के लिए प्रस्थान करेगी। दोपहर को 2 बजे गाजियाबाद के लिए प्रस्थान करेगी। इस मौके पर राकेश मोहन गर्ग, पंकज गुप्ता, हंसराज गुप्ता, संजय गर्ग आदि मौजूद थे।