मेरठ: मंगलवार को विकलांग अधिकार महा सम्मेलन का आयोजन कमिश्नरी पार्क मेरठ में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पंडित आदेश फौजी रहे। यह कार्यक्रम अमित शर्मा के द्वारा समस्त प्रदेश के विकलांगजनों के नेतृत्व में कराया गया। इस कार्यक्रम में समस्त विकलांग जनों ने एकत्र होकर अपनी मूलभूत होने वाली समस्याओं को लेकर प्रदेश सरकार से मांग की। इन मांगों में मुख्य मांग निम्न प्रकार से हैं:-
- विकलांग आयोग का गठन हो,जिसमें विकलांगों को प्राथमिकता के आधार पर कार्य मिले।
- विकलांगों को प्राइमरी स्कूल से लेकर उच्च शिक्षा निशुल्क की जाए।
- विकलांग जनों की भर्ती विकलांग आयोग के बैकलॉग रिक्तियों की भर्तियां एक निर्धारित बोर्ड के माध्यम से भर्ती की जाए।
- विकलांगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनको दुकानों का संचालन किया जाए या व्यवसाय चलाने के लिए एक लाख से दस लाख तक का बैंक ऋण कम से कम दर पर उपलब्ध किया जाए।
- विकलांगों की पेंशन कम से कम ₹ पाँच हज़ार प्रति माह की जाए एवं यूडी आईडी कार्ड को आयुष्मान कार्ड की तर्ज पर कम से कम पाँच लाख का बीमा विकलांग एवं विकलांग के परिवार को चिकित्सा हेतु निशुल्क लागू किया जाए ।
प्रदेश सरकार विकलांगों की समस्याओं पर जल्द से जल्द विचार कर उनका निस्तारण करें। इस अवसर पर सभी ने अपने अपने विचार प्रदेश सरकार तक पहुंचाने के लिए रखें। इसमें अध्यक्ष अमित शर्मा, संजय तोमर, सुनील कुमार, पवन कुमार, नरेंद्र शर्मा, जितेंद्र नागर, जावेद, मैनुद्दीन जोहरा जैनम, हरि ओम, सतेंदर वर्मा, गौतम तोमर, कुंवरपाल एवं सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद रहे।