बागपत।अग्रवाल मंडी टटीरी में आयोजित बैठक मे अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने बताया अग्र विभूति स्मारक अग्रोहा धाम से चलकर माता महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा 1 दिसंबर को मुजफ्फरनगर से प्रारंभ होकर शामली, बुढाना होते हुए 2 दिसंबर को दोपहर 2 बजे पंचवटी धर्मशाला बड़ौत में पहुंचेगी।
वहां से नगर भ्रमण करते हुए शाम को 5 बजे बागपत के लिए प्रस्थान करेगी। पूर्व चेयरमैन रोहताश गुप्ता के पेट्रोल पंप से प्रारंभ होकर नगर का भ्रमण करते हुए अग्रसेन भवन बागपत में विश्राम करेगी। वहां से 3 दिसंबर को सुबह 10 बजे चलकर ठाकुरद्वारा मंदिर अग्रवाल मंडी टटीरी पहुंचेगी। तदुपरांत 12 बजे शिव मंदिर अमीनगर सराय के लिए प्रस्थान करेगी। दोपहर को 2 बजे गाजियाबाद के लिए प्रस्थान करेगी। इस मौके पर राकेश मोहन गर्ग, पंकज गुप्ता, हंसराज गुप्ता, संजय गर्ग आदि मौजूद थे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved