बागपत। कस्बा खेकड़ा स्थित स्पोर्ट्स एंड फ़िटनेस एकेडमी में वुशु के तत्वधान में आगामी 2 दिसंबर से 5 दिसंबर तक कैंप लगाया जाएगा। इसके लिए खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है।
एकेडेमी के अध्यक्ष नीरज रंगा,सचिव अंकित तोमर व उपाध्यक्ष आंचल रामनारायण ने बताया कि कैम्प के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एक दिसम्बर तक एकेडमी पर वुशू कैम्प के लिए रजिस्ट्रेशन कराये जा सकते है। कैम्प में प्रशिक्षण के लिए बागपत वुशू संघ के सचिव राज विपिन जोशिया व उनके अन्य सदस्य सम्मिलित रहेंगे और प्रतिभागियों को सरकार के अंतर्गत होने वाले खेलों के बारे में जानकारी देंगे। उन्हें खेलों में प्रतिभाग करने के लिए एक प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में उनका सहयोग करेंगे। बताया कि एकेडमी पर आए दिन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाता है और समय- समय पर बालिका वर्ग के लिए निशुल्क आत्मरक्षा शिविर लगाए जाते हैं, जिससे बालिका वर्ग अपने साथ होने वाली घटनाओं से अपना बचाव कर सके।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved