बागपत। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधीनस्थ स्वायत्तशासी निकाय नेहरु युवा केंद्र बागपत द्वारा डीएम डा.राजकमल यादव के मार्गदर्शन एवं जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी के निर्देशन में विकास खंड बागपत में युवा मंडल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने बताया कि अभियान के अंतर्गत नेहरु युवा केंद्र के स्वयंसेवकों की ग्राम प्रधानों एवं अन्य प्रभावशाली लोगों से मिलकर युवाओं की सहभागिता से गांवों में युवा मंडल के गठन की प्रक्रिया संपन्न की है। इस प्रकार गठित युवा मंडल डीएम के निर्देशन में बागपत खेल विकास अभियान के अंतर्गत विकसित किये जा रहे खेल मैदानों के रख रखाव के साथ–साथ केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने में सहयोग करेंगे। युवा मंडलों के सदस्य के रूप में सम्मिलित युवाओं के कौशल प्रशिक्षण एवं व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ उन्हें युवाओं के विकास हेतु सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से लाभार्थी के रूप में जोड़ा जायेगा।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved