बागपत। ब्लॉक संसाधन केंद्र बागपत में संविधान का ज्ञान विषय पर आधारित ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी बागपत द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया।प्रतियोगिता में न्याय पंचायत स्तर पर चयनित उच्च प्राथमिक स्तर के 21 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसमें उत्कर्ष उच्च प्राथमिक विद्यालय अहैडा ने प्रथम स्थान, वंशिका शर्मा उच्च प्राथमिक विद्यालय निबाली की छात्रा ने द्वितीय स्थान तथा प्रीति शर्मा उच्च प्राथमिक विद्यालय नेथला, पूजा उच्च प्राथमिक विद्यालय चोपड़ा महेशपुर, फरहान उच्च प्राथमिक विद्यालय निवाड़ा ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा सभी छात्र-छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
प्रतियोगिता में संकुल शिक्षक अमित गोयल, सतीश कुमार, आरती गोयल, वीरेंद्र चौहान, अल्का रानी, अंकित कुमार, संजय एवं विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षक-शिक्षिकाओं का भरपूर सहयोग रहा।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved