Thursday, January 23, 2025

सुभारती शिक्षा विभाग में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

Must read

मेरठ: स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय के शिक्षा विभाग द्वारा गुरूतेग बहादुर ऑडिटोरियम में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.मेजर जनरल डा.जी.के. थापलियाल एवं संकायाध्यक्ष शिक्षा संकाय प्रो. डा. संदीप कुमार तथा विभागाध्यक्ष प्रो डा.अनोज राज ने विद्यार्थियों को उनके आगामी भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति का मंच संचालन आरजु चपराना व भावना ने किया। इस कार्यक्रम में छात्रों में से मिस्टर फ्रेशर विजय व कु.निशा सारन मिस फ्रेशर बी.एल.एड.प्रथम वर्ष, मिस्टर फ्रेशर शिवम व नीति यादव मिस फ्रेशर बी.एल.एड.तृतीय सेमेस्टर, पारूल मिस फ्रेशर बी.एड.व शिखा शर्मा मिस फ्रेशर एम.एड. को चुना गया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग व शारीरिक शिक्षा विभाग के सभी प्रवक्तागण उपस्थ्ति रहे।