वेस्ट यूपी के लोगों को सबसे बेहतर एवं सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं दे रहा है विम्स: डा.सुधीर गिरि

0
178
  • विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल का वेस्ट यूपी के अमरोहा,हापुड़,मेरठ एवं बिजनौर में अलग-अलग गांवों में आधा दर्जन से अधिक नि:शुल्क चिकित्सा व रक्तदान शिविर
  • विम्स में शुक्रवार 25 नवम्बर से कैन्सर एवं यूरोलॉजी की नियमित ओपीडी करेगे देश के विख्यात चिकित्सक: डा.राजीव त्यागी
  • विम्स में जनवरी प्रथम सप्ताह से ही न्यूरोसर्जरी एवं कैंसर सर्जरी प्रारम्भ हो जायेगी: डा.एन.एस.कालिया

मेरठ। ग्रामीण अंचल में सस्ती एवं बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को घर-घर पहुंचाने के मिशन के साथ वेंक्टेश्वरा समूह के मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल विम्स ने बुधवार को अमरोहा के बावनखेडी,मेरठ के हसनपुर,हापुड़ के सबली,बिजनौर के नहटौर समेत आज एक साथ आधा दर्जन अलग-अलग स्थानों पर नि:शुल्क स्वास्थ्य/रक्तदान शिविरों का आयोजन किया। इस अवसर पर वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डा.सुधीर गिरि ने “स्वस्थ भारत समृद्ध भारत” के सपने को साकार करने में विम्स की प्रभावी भूमिका की बात करते हुए वेस्ट यूपी के लोगो विशेष रूप से ग्रामीण व पिछड़े क्षेत्रों में विश्वस्तरीय स्वास्थय सेवाऐ देने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।
बुधवार को अलग-अलग जगह आयोजित आधादर्जन “स्वास्थ्य शिविरों” का शुभारम्भ क्रमशःसमूह चेयरमैन डा.सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी, कुलपति प्रो.पी.के.भारती, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.एन.एस.कालिया,डा.अरशद इकबाल,डा.ए.एस. ठाकुर, डा.इकराम ईलाही, डा.दीपक अग्रवाल, डा. प्रियंका,डा.स्मृति गुप्ता आदि ने किया।
वेस्ट यूपी में चलाये जा रहे “निशुल्क चिकित्सा शिविरों” की जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी एवं डा.ए. एस.ठाकुर ने बताया कि विम्स कोविड की दूसरी लहर के बाद लगातार वेस्ट यूपी के साठ से अधिक गांवों में नि:शुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर आयोजित कर चुका है। इसके अलावा शिविरो में चिन्हित आँख, कान, नाक,गले,जर्नल सर्जरी एवं हड्डियों से सम्बन्धित 400 से अधिक मरीजो की सर्जरी अबतक कर चुका है। प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी ने बताया कि जनवरी माह से ह्नदय रोगियो,कैंसर सर्जरी,डायलिसिस जैसी एडवान्स सुविधाओं के लिए अब मेरठ,मुरादाबाद के लोगों को दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। यह समस्त सुविधाऐं बहुत ही कम दरों पर विम्स मल्टीस्पशियलिटी हॉस्पिटल में उपलब्ध रहेगी।
इस अवसर पर मेरठ परिसर निदेशक डा.प्रभात श्रीवास्तव,निदेशक एडमिशन अलका सिंह,विम्स के सी.ओ.ओ.डा.अरशद इकबाल,डा.शमशाद अली, कुलदीप सिंह, शैलेंद्र रावत, मोहित, योगेश, रंजीत चहल, मेडिकल इर्न्टन्स नर्सिंग सुपरिटेन्डेन्ट एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here