हापुड़: जिलाधिकारी अनुज सिंह के द्वारा राशन की दुकान, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ रोड एवं महिला चिकित्सालय कोठी गेट पर पहुंचकर वैक्सीनेशन का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने राशन डीलर को निर्देश दिए कि टीकाकरण किए गए व्यक्ति को प्राथमिकता पर राशन उपलब्ध कराया जाए।
उसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा कोठी गेट महिला चिकित्सालय अस्पताल में पहुंचकर वहां पर हो रहे टीकाकरण का निरीक्षण किया गया। महिला चिकित्सालय पर प्रथम एवं द्वितीय डोज का टीकाकरण किया जा रहा है।
इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा सीएससी गढ़ रोड हापुड़ में पहुंचकर वहां पर चल रहे टीकाकरण की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने सीएचसी में धूल एवं गंदगी को देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सीएचसी प्रभारी को निर्देश दिए कि तत्काल सीएचसी में साफ सफाई कराना सुनिश्चित करें।
साथ ही टीकाकरण हेतु आ रहे व्यक्तियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो, इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए। जनपद में कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित नहीं रहना चाहिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रेखा शर्मा व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved