सत्ता में भागीदारी देने वाली पार्टी को वोट देगा जैन समाज : मनोज

0
167
जैन मिलन बड़ौत की बैठक में शामिल हुए पदाधिकारी

बागपत। जैन मिलन बड़ौत की एक बैठक अतिथि भवन बडौत में आयोजित की गई,जिसमे जैन समाज को विधान सभा चुनाव एवं लोकसभा चुनावों में उपेक्षित रखे जाने पर रोष व्यक्त किया।
इस मौके पर भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री मनोज जैन ने कहा कि जिस भी पार्टी को हम वोट करेंगे,उससे सत्ता में हम भागीदारी भी लेंगे। कहा कि जैन समाज ने सदैव देश की संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्धन किया है। एक समय देश की संसद में हमारे 44 सांसद थे,मगर आज एक भी नहीं। एक समय हमारे कई मुख्यमंत्री,राज्यपाल एवं केंद्रीय मंत्री थे। आज शून्य हो गए हैं।
उत्तर प्रदेश की बात करें तो हम आज 90 विधानसभा क्षेत्रों में निर्णय की स्थिति में है। उत्तराखंड में हम पांच विधानसभा क्षेत्रों को प्रभावित करते हैं। हमारी सहनशीलता को हमारी कमजोरी माना जा रहा है। लेकिन वक्त आ गया हम बर्दाश्त नही करेंगे। बैठक में नरेंद्र जैन राजकमल,राजेश जैन भारती,संजीव जैन डाबर,अन्जली जैन,आदिश जैन,वरदान जैन,सुधीर जैन,अतुल जैन एडवोकेट,पुनीत जैन,रजनीश जैन,पकंज जैन,विनीत जैन,तरश चन्द जैन आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here