कांग्रेसियों ने निकाली महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा

0
182

मेरठः भाजपा भगाओ महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा अखिल कौशिक की अगुवाई में कसेरुखेड़ा से शुरू हुई। इसके मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव व प्रभारी नसीम खान रहे।
सबसे पहले तीन काले कृषि कानून बिलों के विरोध में शहादत देने वाले किसानों को मोमबत्तियां जलाकर कर नमन किया। उसके बाद मीनाक्षीपुरम, खटकाना पुल से होते हुए वाल्मीकि मंदिर पर समापन किया।
कार्यक्रम संयोजक व संचालन महानगर प्रवक्ता अखिल कौशिक ने किया। खटकाना पुल चौक पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया, जिसमे प्रवक्ता अखिल कौशिक ने कहा कि महंगाई से प्रदेश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। लोगों को घर चलाने में परेशानी हो रही है। गैस,राशन बहुत महंगा है। बीजेपी की नीति ने प्रदेश का सत्यनाश कर दिया है। लोगो के रोजगार समाप्त हो गए है। प्रदेश सचिव व मेरठ महानगर प्रभारी नसीम खान ने कहा मध्यम वर्ग, किसान, नौजवान, महिला, दलित सभी परेशान हैं। महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा में अखिल कौशिक,पूर्व पार्षद सुशील सैनी, चौधरी यशपाल सिंह,अनिल शर्मा, सुरेंदर फौजी, उदयवीर त्यागी, विक्की हैरिसन, धूम सिंह गुर्जर, अनुज आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here