Thursday, January 23, 2025

किसान महापंचायत में लखनऊ पहुंचें हापुड़ के युवा भाकियू कार्यकर्ता

Must read

हापुड़। संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर विभिन्न-विभिन्न ज़िलों से पहुँचे किसानों ने दिखाया और अपना पूर्ण समर्थन दिया।
संयुक्त किसान मोर्चा के किसान नेताओं ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहां कि बिल वापसी की घोषणा चुनाव को देखकर करी गयी हैं। संयुक्त किसान मोर्चा ने अपना स्टैंड स्पष्ट कर दिया। जब-तक सरकार संयुक्त किसान मोर्चा से सरकार बैठक कर एवं एमएसपी पर क़ानून बनायें व बचे हुए किसान मुद्दों पर चर्चा करे उसके बाद ही आंदोलन को ख़त्म किया जाएगा।
इस दौरान हापुड़ से पहुँचे ज़िला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा,युवा ज़िला अध्यक्ष जीते चौहान,एकलव्य सिंह सहारा,प्रभसिमरन सिंह,लक्ष्य शर्मा,शुभम राठी प्रदेश अध्यक्ष स्टूडेंट यूनियन ने भी आंदोलन को दिया समर्थन बेरोज़गारी पर अपने विचार भी व्यक्त किए।