- वर्तमान एवं पूर्व सैन्य वरिष्ठ अधिकारियों की टीम से लैंस उत्तर भारत की सबसे वशिष्ट ट्रेंनिग एकादमी होगी वैंक्टेश्वरा: डा.सुधीर गिरि
- उदघाटन समारोह में देश के दिग्गज सैन्य/पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ कई प्रमुख राजनयिक एवं मंत्री करेगें शिरकत: कर्नल अमरदीप त्यागी
- उत्तर भारत के युवाओं को गहन प्रशिक्षण देकर, सेना, पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलो में विभिन्न पदो पर भर्ती के लिए तैयार कर देश सेवा के लिए आगे लेकर आयेगा वैंक्टेश्वरा:डा.राजीव त्यागी
मेरठ। वेंक्टेश्वरा संस्थान का सैन्य/पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलो में विभिन्न पदों पर तैयारी के लिए बहुप्रतिक्षित ट्रेनिंग एकेडमी वैंक्टेश्वरा योद्धा मिलिट्री एवं पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी का उदघाटन विजय दिवस (16 दिसम्बर) की स्वर्ण जयंती पर देश के जाने माने वर्तमान एवं पूर्व सैन्य व पुलिस अधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति में होगा। यह जानकारी आज “लीगल शैक्षणिक करार” के बाद इस अकादमी के सी.ई.ओ. कर्नल अमरदीप त्यागी एवं वैंक्टेश्वरा परिसर निदेशक डा.प्रभात श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दी।
वैंक्टेश्वरा संस्थान के डा.ए.पी.जे.कलाम सभागार में आयोजित इस शैक्षणिक करार एवं इसमें संचालित होने वाले विभिन्न ट्रेनिंग प्रोग्राम की विभिन्न जानकारी के लिए आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डा.सुधीर गिरि,प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी,सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ट अधिवक्ता चन्द्रशेखर त्यागी,कर्नल अमरदीप त्यागी, कुलपति प्रो.पी.के.भारती, मेरठ परिसर निदेशक डा.प्रभात श्रीवास्तव,कर्नल राजदीप त्यागी,बी.एस.एफ.के पूर्व कमान्डेन्ट राजीव शर्मा, कैप्टन बाबू खान आदि ने सरस्वती मां की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डा.सुधीर गिरि ने कहा कि पूर्व एवं वर्तमान वरिष्ठ सैन्य व पुलिस अधिकारियों की शानदार जुगलबन्दी वाली यह प्रशिक्षण अकादमी अपने आप में विशिष्ट होगी जोकि उत्तर भारत के युवाओं को सेना,पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों की भर्ती के लिए तैयार करेगी।
वैंक्टेश्वरा पुलिस एवं मिलिट्री ट्रेनिंग एकेडमी के सी.ई.ओ. पूर्व सैन्य अधिकारी कर्नल अमरदीप त्यागी ने बताया कि इस अकादमी का विधिवत शुभारम्भ विजय दिवस (16 दिसम्बर) को मेरठ परिसर में देश के दिग्गज वर्तमान एवं पूर्व सैन्य अधिकारियों की मौजूदगी में होगा। इसके साथ ही विभिन्न ट्रेनिंग पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण ले रहे युवाओं को विश्वविद्यालय सर्टिफिकेट भी प्रदान करेगा। कार्यक्रम को सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ट अधिवक्ता चन्द्रशेखर त्यागी,परिसर निदेशक डा.प्रभात श्रीवास्तव,कुलसचिव प्रो.पीयूष पाण्डे,कर्नल राजदीप त्यागी,कमाडेन्ट राजीव शर्मा आदि ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर डायरेक्टर एडमिशन एवं इस प्रोग्राम की नोडल अधिकारी अलका सिंह,आर.बी.ढाका,दीपक सिंह,विश्वास त्यागी,पूजा सिंह,एच.आर.संदीप बान एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।