पृथ्वी पर पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण बेहद जरूरी: सुरेंद्र सिंह

0
183

छपरौली: शनिवार को क्षेत्र के गांव तुगाना में पर्यावरण एवं जल संरक्षण दल के सदस्यों व चेयरमैन सुरेंद्र सिंह तुगाना ने नितिन शर्मा व सोनिया शर्मा की लड़की जहान्वी शर्मा का दूसरा जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर दल के सदस्यों ने जहान्वी शर्मा को पौधा भेंटकर उसके आंगन में पौधे का रोपण कराया,साथ ही इस मौके पर उपस्थित परिजनों से जहान्वी शर्मा के प्रत्येक जन्मदिन पर पौधारोपण कर उन पौधों की रक्षा का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर दल के चेयरमैन सुरेंद्र सिंह तुगाना ने कहा कि प्रत्येक मानव को अपने जन्मदिवस व अन्य पुनीत अवसर पर एक पौधा जरूर लगाना चाहिए व ताजीवन उसकी रक्षा स्वयं करनी चाहिए। पृथ्वी पर पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण बेहद जरूरी है। दल द्वारा पौधारोपण को लेकर क्षेत्र में ‘जन्मदिन मनाओ पेड़ लगाओ’ मुहिम चलाई जा रही है। इस अवसर पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष मदन लाल, जयवीर, संजीव, संजय, साक्षी व बालेश आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here