भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम ने स्वर्गीय हिमांशु मोहन को दी श्रद्धांजलि

0
192

मेरठ: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री, सांसद राज्यसभा व उत्तराखंड,पंजाब तथा हरियाणा के प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डा.चरण सिंह लिसाड़ी के ग्राम लिसाड़ी स्थित आवास पर जाकर अपनी शोक संवेदना प्रकट की। डा.चरण सिंह लिसाड़ी के जेष्ठ पुत्र हिमांशु मोहन (29 वर्ष) का विगत 4 नवंबर को आकस्मिक निधन हो गया था।

भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम ने स्वर्गीय हिमांशु मोहन को दी श्रद्धांजलि।

दुष्यंत कुमार गौतम ने स्वर्गीय हिमांशु मोहन के चित्र पर पुष्पांजलि की एवं मृतक आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। परिवार के लोगों का ढांढस बंधाया।
इस अवसर पर भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री डा.विकास अग्रवाल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हरेंद्र काकरान,डा.संदीप त्यागी,राकेश शर्मा, विनोद जाटव जाहिदपुर,अमरीश चपराना,ज्ञानेन्द्र कसाना,रजत शर्मा,अमित मोहन,जतिन लिसाड़ी समेत अनेक पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here