इस्माईल इण्टर कॉलेज की एनसीसी सीनियर कैडेट्स के द्वारा नशा मुक्त भारत कार्यक्रम का आयोजन

0
195

मेरठ : इस्माईल गर्ल्स नेशनल इण्टर कॉलेज,एल-ब्लॉक,शास्त्रीनगर,मेरठ में 22 यूपी गर्ल्स बटालियन की एनसीसी सीनियर कैडेट्स के द्वारा नशा मुक्त भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया । 22 यूपी गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पंकज साहनी,एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डा.अंबिका देवी एवं विद्यालय प्रधानाचार्या डा.मृदुला शर्मा के मार्गदर्शन में एन.सी.सी. कैडेटस द्वारा स्लोगन, पोस्टर, रैली आदि के माध्यम से समाज को नशा मुक्त रहने का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर विद्यालय में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से “नशा छोड़े परिवार से नाता जोड़े” का सामाजिक संदेश दिया गया। विद्यालय प्रधानाचार्या डा.मृदुला शर्मा ने एनसीसी कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया। एनसीसी कैडेट्स रंजू, साक्षी गर्ग, अंजलि, रिया, तनु, सायबा मेवाती, सलोनी, शिवानी, सना त्यागी, इंसा आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here