- बीजेपी के बड़े नेताओं की बैठक 19 से 21 नवंबर तक होगी। जिसमें आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर तमाम विषयों पर चर्चा की जाएगी।
नई दिल्ली: यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव के तहत बीजेपी हर विधानसभा क्षेत्र के वोटर्स तक पहुंचने की प्लानिंग कर रही है। यही वजह है कि रणनीति बनाने के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में एक बैठक बुलाई गई। इस बैठक में संगठन महामंत्री बीएल संतोष,यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, यूपी प्रभारी राधामोहन सिंह,यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और यूपी बीजेपी के संगठन मंत्री सुनील बंसल मौजूद रहे। दिल्ली में हुई इस बैठक में मुख्य तीन पॉइंट पर चर्चा की गई। इस दौरान बीजेपी की रथ यात्रा यानि विजय संकल्प यात्रा की तारीख और रूट तय किए गए।
आज हुई बैठक में यूपी चुनाव के लिए बीजेपी के बड़े नेताओं की रैलियों और कार्यक्रमों की रुपरेखा तय की गई। बात दें कि यूपी चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी,गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैलियां होनी हैं। दिल्ली में आज हुई बैठक में यूपी के क्षेत्रवार बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक करने वाले नेताओं और संबोधन की तारीख तयकी गई। यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि आज हुई बैठक में यूपी चुनाव से पहले बीजेपी के कैंपेन और प्रसार-प्रचार की रणनीति पर चर्चा की गई। इस दौरान चुनावी रथ यात्राओं को लेकर भी चर्चा हुई।
रथ यात्रा के लिए नियुक्त होंगे चार समन्वयक
उन्होंने बताया कि रथ यात्रा के लिए चार समन्वयक नियुक्त किए गए हैं। बताया जा रहा है कि हर रथ यात्रा के 2 सह समन्वयक समेत कुल 8 सह समन्वयक होंगे। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी यूपी की चार दिशाओं से चार रथ यात्राओं निकालने की प्लानिंग कर रही है। इन रथों को कब और कौन से नेता हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे इस पर अंतिम रणनीति बन चुकी है। अब सिर्फ मुहर लगना बाकी है। सूत्रों के मुताबिक 7 दिसंबर से रथ यात्रा की शुरुआत यूपी के मुजफ्फरनगर से होगी। वहीं रथ यात्रा का समापन 25 दिसंबर को लखनऊ में हो सकता है। खबर के मुताबिक लखनऊ में इस दौरान बड़ी रैली आयोजित की जा सकती है। इस रैली को पीएम मोदी संबोधित कर सकते हैं।
बीजेपी का विजय संकल्प रथ पश्चिमी यूपी,पूर्वांचल,अवध,ब्रज, बुंदेलखंड समेत सभी इलाकों से होकर गुजरेगा। फिलहाल 4 रथ यात्राओं की तैयारी की गई है। इन रथ यात्राओं को बीजेपी के चार बड़े नेता हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं अलग-अलग समय और जगहों पर इन रथ यात्राओं में केंद्र और प्रदेश सरकार के मंत्री शामिल होंगे। आज हुई बैठक में यूपी के बड़े नेताओं की रैलियों और कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि बैठक में पीएम मोदी,अमित शाह और जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह की रैलियों को लेकर चर्चा हुई। साथ ही सभी क्षेत्रों के बूथ अध्यक्षों के साथ पार्टी नेताओं की बैठक को लेकर भी चर्चा की गई।
22-23 नवंबर को बीजेपी के बड़े नेताओं की बैठक
बैठक में तय हुआ है कि जेपी नड्डा 22 और 23 नवंबर को गोरखपुर और कानपुर क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। वहीं राजनाथ सिंह काशी और अवध क्षेत्र में बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। जबकि अमित शाह पश्चिम और ब्रज क्षेत्र में बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। उन्होंने कहा कि इसकी तारीखों का ऐलान जल्द कर दिया जाएगा। बीजेपी के बड़े नेताओं की बैठक 19 से 21 नवंबर तक होगी। जिसमें आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर तमाम विषयों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही जिम्मेदारियां भी तय की जाएंगी। ये भी तय किया जाएगा किचुनावी राज्यों में दूसरे राज्यों के संगठन महामंत्रियों का क्या योगदान हो सकता है।