Thursday, January 23, 2025

समाजसेवी संजीश्वर प्रकाश त्यागी को ग्लोब मीडिया ने किया सम्मानित

Must read

मेरठ: अखिल भारतीय योगी नाथ उपाध्याय समाज व एमपी फाउंडेशन के तत्वाधान में ग्लोब मीडिया समूह के पूर्व शिक्षाविद मदनपाल उपाध्याय की द्वितीय पुण्यतिथि पर माछरा गांव में सद्भावना समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में समाजसेवी संजीश्वर प्रकाश त्यागी को ग्लोब मीडिया के पदाधिकारियों के द्वारा समाजसेवा के लिए शॉल उढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।