Thursday, January 23, 2025

मेरठ में अपना दल (एस) द्वारा वीरांगना ऊदा देवी पासी का शहीद दिवस मनाया

Must read

मेरठ: अपना दल (एस) जिला मेरठ के तत्वाधान में आज पार्टी कार्यालय सुभाषनगर पर वीरांगना ऊदा देवी पासी के बलिदान दिवस पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार ने वीरांगना उदा देवी पासी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने अपने पति मक्का पासी का बदला लेने के लिए 1857 के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में भाग लिया। ये अवध के नवाब वाजिद अली शाह के महिला दस्ते की सदस्य थी। इन्होंने 16 नवंबर 1857 को लखनऊ के सिकंदर बाग में एक पेड़ पर चढ़कर 32 से अधिक अंग्रेज सिपाहियों को मार गिराया था,यद्यपि काफी देर तक संघर्ष करने के बाद ऊदा देवी शहीद हो गई थी। मंगलवार को अपना दल (एस) ने पूरे प्रदेश में उनका शहीद दिवस मनाया है।
कार्यक्रम में सुधीर पंवार,सुनील गुप्ता, वीरेंद्र चौधरी, इमरान राणा, आरती लोधी, दीपा लोधी, गुलवीर जाटव, बलीचंद पाल, बाबूराम, देवीचंद, सुनील दत्त शर्मा, श्याम सिंह, शाबिर अब्बासी, रहीस कस्सार, मनीष, कविता त्यागी, लक्ष्मी देवी, ज्योति त्यागी, अनिल टांक, पवन वर्मा, मुनीर,शोकत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।