बाल दिवस पर बच्चों को किया स्कूली बैग का वितरण

0
164
बाल दिवस पर बच्चों को स्कूली बैग बांटते जीवन ज्योति शिक्षा समिति ट्रस्ट के कार्यकर्ता

बागपत। जीवन ज्योति शिक्षा समिति ट्रस्ट के कार्यकर्ताओ ने बाल दिवस के मौके पर गरीब, मजदूर, अनाथ, दिव्यांग व असहाय बच्चों को स्कूली बैग का वितरण किया।
ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र सिंह भाटी लगभग तीन वर्षों से निरंतर समाज सेवा में लगे हुए हैं। उनके द्वारा गरीब, मजदूर, अनाथ, दिव्यांग व असहाय बच्चों के लिए पठन-पाठन सामग्री व खेलने का सामान आदि का वितरण किया जाता हैं। साथ ही उनकी मुफ्त शिक्षा, रहना-खाना व उनके लिए मेडिकल सुविधा भी प्रदान की जाती है। केवल इतना ही नहीं वह समाजसेवी कार्यों में योगदान देने वाले लोगों का चयन कर उन्हें सम्मानित भी करते हैं, ताकि दूसरे लोग भी उनके कार्यों से प्रेरणा ले सकें। उनके द्वारा हाल ही में फिल्म अभिनेत्री उपासना सिंह, अभिनेता नीरज भारद्वाज व अभिनेता राज प्रेमी को भी सम्मानित किया गया था। उपरोक्त लोगों ने जितेंद्र सिंह भाटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की है और उनका पूरा सहयोग करने का वायदा किया है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here