ऑडिशन में प्रतिभागियों ने बिखेरा जलवा

0
176
सिंगिंग व डांसिंग के ऑडिशन देने पहुंचे प्रतिभागी

बागपत। सनी जी एंटरटेनमेंट और शारदा संगीत कला मंच द्वारा वॉयस ऑफ दिल्ली सिटी के लिये फ्री ऑडिशन हुआ। इसमें बागपत समेत दिल्ली एनसीआर के काफी प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं जज बॉलीवुड अभिनेता जुनैद हुसैन खान और प्ले बैक सिंगर सनी रहे। जबकि वीआईपी अतिथि वसंधरा के संपादक अनिल अरोरा रहे। सनी व शमा द्वारा ऑर्गनाइज कराये गए इस कार्यक्रम में आये तमाम प्रतिभागियों ने सिंगिंग व डांसिंग में अपना- अपना जलवा बिखेरा। एडवोकेट प्रीति महाजन व शमा का मैनजमेंट बेहतरींन रहा। सिंगर सनी हमेशा ही नई प्रतिभाओं को मंच देते रहे हैं। कंपनी के लीगल एडवाइजर एडवोकेट रमाकांत गुप्ता, चेयरमैन रमेश जैन तथा उपाध्यक्ष नीरज गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में असिस्टेंट मैनेजर मानवी, टीम मैम्बर प्रांजल व चारु समेत सभी लोगों का योगदान रहा।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here